चनपटिया/योगापट्टी . प्रखंड स्थित ई-किसान भवन के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी विवेक कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख राजेंद्र बैठा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में किसानों को खरीफ मौसम में की जाने वाली खेती एवं उर्वरकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही संतुलित रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने पर बल दिया गया. गोष्ठी में भाग लेने वाले किसानों ने अपनी समस्याएं और जिज्ञासाएं भी साझा कीं. इस पर कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों ने विस्तृत और व्यावहारिक सुझाव दिए. अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी कि वे समय पर फसल चक्र अपनाएं. किसानों को खरपतवार व रोगों पर नियंत्रण करने की विधियों के बारे में भी बताया गया. आयोजित गोष्ठी में प्रचार-प्रसार के आभाव में किसानों की उपस्थिति काफी कम रही. उपस्थित किसान महनाकुली गांव के संचित पटेल, चुहड़ी के प्रकाश कुमार, टिकुलिया के मधुनन्दन प्रसाद, चारगांहा के सुनील कुमार एवं पकड़ीहार के आमोद बैठा ने बताया कि हमलोगों ने प्रखंड कार्यालय में आवश्यक कार्य से पहुंचे थे. जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन के पास लगे टेंट को देख हम गोष्ठी में पहुंचे. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने किसान गोष्ठी के नाम पर महज खानापूर्ति की है. जिम्मेदार लोगों के द्वारा उचित प्रचार-प्रसार न होने के चलते गोष्ठी में किसानों की संख्या नगण्य रही. खुद इन किसानों के गांवों में किसी ने गोष्ठी को लेकर प्रचार नहीं कराया है. किसान गोष्ठी में उप परियोजना निदेशक भारत भूषण, कृषि समन्वयक मयंक कुमार, धर्मेंद्र कुमार ओझा सहित एटीएम, बीटीएम व किसान सालाहकर मौजूद रहे. योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश आदित्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. गोष्ठी का संचालन नोडल कृषि समन्वयक घनश्याम शुक्ला ने किया. बीएओ दिव्यानी कुमारी ने मिट्टी की जांच कर अनुशंसा के अनुसार उर्वरक का प्रयोग करने से उत्पादन में वृद्धि होने की बात कही. उन्होंने किसानों को नियमित रूप से मिट्टी की जांच कराने पर विशेष बल दिया. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया मिट्टी जांच प्रणाली और आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती को और लाभकारी बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में किसान सलाहकार उमेश कुमार, संतोष कुमार, सतवीर पांडेय, किसान गुड्डू सिंह और ईदल हसन समेत कई किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए और सवाल पूछकर विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया. मौके पर इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रितु कुमारी, किसान दुधनाथ सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, फरमान अंसारी सहित दर्जनों लोग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

