लौरिया. लौरिया की करिश्मा ने बिहार के टॉप टेन में स्थान लाया है. इन्होंने 483अंक 96.4 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता एवं मोहल्ले का नाम रौशन किया. करीशमा के पिता अजय कुमार होटल चलाते हैं. वहीं माता निर्मला देवी गृहिणी है. करिश्मा की प्रारंभिक पढ़ाई लौरिया के नेशनल पब्लिक स्कूल लौरिया में हुई एवं हाइ स्कूल की पढ़ाई बीकेजी कन्या उच्च विद्यालय लौरिया से की है. नगर पंचायत लौरिया के वार्ड तीन में मोकरी मोहल्ले की निवासी करीशमा पढ़-लिखकर आइएएस अफसर बनना चाहती है.
करिश्मा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरु को देती है. करीशमा के बड़े पापा मनोज एवं दादा रघुनाथ साह भी अपने घर की बिटिया को बिहार में स्थान लाने पर काफी खुश हैं. वहीं लौरिया की मुख्य पार्षद सीता देवी, उपमुख्य पार्षद किशोरी किशोरी देवी, वार्ड पार्षद अंतिमा देवी, जगरनाथ प्रसाद, प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ नीतेश कुमार सेठ सहित सतीश कुंदन, विशाल गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, दिलीप कुमार, सितांशु, केशव तिवारी, राहुल कुमार मिंटु कुमार एवं जगरनाथ प्रसाद सुनील कुशवाहा आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

