वाल्मीकिनगर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमला में मारे गए नेपाल के बुटवल निवासी सुदीप के शव का अंत्येष्टि गुरुवार को वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में किया गया. जम्मू कश्मीर से सुदीप के शव को हवाई जहाज से नई दिल्ली होते हुए लखनऊ लाया गया. फिर लखनऊ से एंबुलेंस द्वारा उत्तर प्रदेश के सोनौली बॉर्डर तक लाया गया. सोनौली बॉर्डर पर सुदीप के शव को लेने सुदीप के चाचा तथा बुटवल के वार्ड नंबर 14 के वार्ड अध्यक्ष दधीराम न्यौपाने सहित पूरा परिवार पहुंचा था. सोनौली बॉर्डर से सुदीप के शव को बुटवल महानगरपालिका के प्रमुख खेमराज पांडेय, रुपंदेही नेपाल के जिलाधिकारी वासुदेव घिमिरे तथा रुपंदेही के एसपी रंजीत सिंह राठौर के निगरानी में संदीप के घर बुटवल के कालिका नगर स्थित उनके घर पर लाया गया. सुदीप के शव को देखते ही उनके परिजनों तथा स्थानीय निवासियों में कोहराम मच गया. आखिरकार सुबह 10 बजे बुटवल से त्रिवेणी के लिए शव यात्रा को शुरू किया गया और त्रिवेणी घाट पर भारी सुरक्षा के बीच सुदीप के शव का अंत्येष्टि कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

