पिपरासी. पिपरासी तथा मधुबनी प्रखंड में निर्माण होने वाले स्टेडियम स्थल का निरीक्षण शुक्रवार को बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड मुजफ्फरपुर के सहायक उप महाप्रबंधक मुनींद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार, विभागीय कनीय अभियंता दानिश आफताब व सीओ नंदलाल राम ने संयुक्त रूप से किया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में एक आउटडोर स्टेडियम का निर्माण लगभग दो करोड़ की लागत से कराई जाएगी. जो खेल विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा. इसमें 115 मीटर लंबा और 95 मीटर चौड़ा खेल मैदान व चार कमरा का रूम का निर्माण होगा. स्टेडियम की चारदीवारी के साथ शौचालय, दर्शकों के बैठने के लिए सीढ़ी नुमा जगह भी बनाया जाएगा. इसमें खिलाड़ी और खेल ट्रेनर के रहने की सभी सुविधाएं होगी. वही सीओ ने बताया कि पिपरासी में मंझरिया पंचायत के गोबरहिया गांव के समीप पूर्व में चिन्हित स्थल को ही क्लियर किया गया. यहां पर बीच में बिजली का पोल होने के कारण थोड़ा सा स्थल परिवर्तन कर उत्तर दिशा में किया गया है. वहीं मधुबनी प्रखंड में तौलहा मौजा के समसेरवा में स्थल चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि मधुबनी में चिन्हित जमीन पर कोई भी अतिक्रमण नहीं है. पिपरासी में थोड़ा अतिक्रमण है उसे जल्द हटा दिया जाएगा. वहीं स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चिन्हित होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की मौके पर अमीन मनोज कुमार व ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

