ठकराहा. स्थानीय प्रखंड के मल्लाही टोला में संचालित सरकारी गल्ले की दुकान का अनुबंध एसडीएम गौरव कुमार ने निरस्त कर दिया है. यह कार्रवाई राशन वितरण में अनियमितता और स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर की गयी है. जन वितरण दुकानदार हैदर अली ने राशन वितरण में मनमानी और स्टॉक में गड़बड़ी किया था. एसडीएम ने जांच की तो मशीन में स्टॉक और भौतिक स्टॉक में भारी अनियमितता की पुष्टि हुई. वही जन वितरण दुकानदार हैदर अली ने स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ अनुबंध रद्द करने की करवाई की गयी. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य कोटेदारों में खलबली मच गयी है. अन्य कोटेदार अब दुकानों का संचालन सुचारू रूप से कर रहे है. वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि उक्त दुकानदार के विरुद्ध जांच में अनियमितता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गयी है. वही उपभोक्ताओं ने बताया कि जन वितरण दुकानदार हैदर अली के खिलाफ यह पहली बार कार्रवाई नहीं हुई है. इसके पहले भी धांधली और मनमानी के खिलाफ तीन बार कार्रवाई हुई. लेकिन जन वितरण दुकानदार के कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है. उपभोक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उक्त कोटेदार तमाम गड़बड़ियां करके भी बार-बार प्रतिनियुक्त हो जाता है. इसके दुकान का अनुबंध स्थाई रूप से निरस्त होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

