बेतिया . नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में किशोरी की मां ने नौतन थाना में शाहबास आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में किशोरी की मां ने पुलिस से बताया है कि आरोपित पिछले छह माह से चोरी चुपके उसकी पुत्री से बात करता था. 21 सितंबर को उसकी पुत्री को भगा ले गया. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

