नरकटियागंज . नगर के एक मोहल्ले से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए बगहा निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र साह को आरोपी बनाया है. महिला सब्जी बेचकर परिवार चलाती है और सब्जी लेने गोरखपुर गई थीं. वापस लौटने पर उनकी नाबालिग बेटी घर से लापता मिली. खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि हरेंद्र साह लड़की को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर ले गया है. आरोपी पिछले कुछ समय से नरकटियागंज के प्रकाश नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था. जब महिला आरोपी के घर पहुंची तो वह वहां मौजूद नहीं था, उल्टा उसके परिजनों ने धमकी देकर भगा दिया. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

