29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत नाबालिग किशोरी बरामद, बेहोशी हालत में इलाज जारी

थाना क्षेत्र के एक गांव से अपह्रत हुई नाबालिग किशोरी की बरामदगी कर ली गयी है.

चनपटिया. थाना क्षेत्र के एक गांव से अपह्रत हुई नाबालिग किशोरी की बरामदगी कर ली गयी है. नाबालिग का ईलाज जीएमसीएच बेतिया में जारी है. मामले में नाबालिग के परिजन अपहरण कर दुष्कर्म की बात कह रहे हैं, तो वही पुलिस जहरखुरानी की बात कह रही है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर मंगलवार की रात अपहरण का केस दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला जहरखुरानी का प्रतीत हो रहा है. एफएसएल की टीम घटनास्थल से कुछ नमूने एकत्रित किए हैं. मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि नाबालिग के परिजन मंगलवार की देर शाम थाना पहुंचे और बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज की. इधर, बुधवार की सुबह नाबालिग अपने ही घर के बिछावन पर बेहोशी की हालत में पाई गई. जिसे ईलाज के लिए परिजन लेकर जीएमसीएच पहुंचे. एफआईआर में नाबालिग के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी का अपहरण गांव के रहने वाले धनंजय कुमार एवं अन्य ने कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. इधर बुधवार की सुबह नाबालिग घर में ही बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद परिजन चौकन्ना रह गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जीएमसीएच में चनपटिया पुलिस पहुंचकर नाबालिग की मेडिकल जांच कराई और परिजनों से पूछताछ की. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है कि पीड़िता इलाजरत है, रेप की पुष्ष्टि नहीं हुई. होश में आने पर बयान के बाद ही सच्चाई स्पष्ट हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel