मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के संतपुर पिपरा गांव से पांच वर्षीय अपहृत बालक अब्बास अंसारी को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत चौबीस घंटे के अन्दर बरामद कर लिया है. अपहृत बालक को नेपाल पुलिस के सहयोग से मैनाटाड़ पुलिस ने नेपाल के धोबनी बरवा गांव से बालक के मौसी के घर से बरामद किया है. मैनाटाड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि पांच वर्ष के बालक के अपहरण के प्राथमिक की दर्ज करते हुए पुलिस ने अविलंब अनुसंधान करना शुरू कर दिया. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि अपहृत बालक अब्बास अंसारी को उसके मां रिजवाना खातुन ने ही उसे अपनी बहन के घर नेपाल के धोबनी बरवा पहुंचा दिया था. जिस पर अपहृत बालक अब्बास अंसारी को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बच्चे ने भी पुलिस को बताया है कि उसकी अम्मी ने ही उसे खाला (मौसी) के घर पहुंचा दिया था. साथ ही कहा कि अब तुमको खाला के घर पर ही रहना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बच्चे का कोर्ट में बयान कराने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं वरीय अधिकारियों को अपहृत बच्चे के बारमदगी की जानकारी दी गयी है।इस मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

