21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाति प्रमाण पत्र को ले खरवार समाज ने किया प्रदर्शन

खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से आक्रोशित होकर अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए खरवार समाज के युवकों ने शनिवार को अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

नरकटियागंज . खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से आक्रोशित होकर अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए खरवार समाज के युवकों ने शनिवार को अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. युवकों का आरोप है कि उनकी जाति एसटी श्रेणी में शामिल होने के बावजूद अंचल कार्यालय से उनका जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है. जबकि पहले कई अन्य लोगों का प्रमाण पत्र जारी हो चुका है. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी सीओ सुधांशु शेखर से भी उलझ गए. एक युवक ने सीओ का हाथ पकड़ लिया और उनके साथ बदसलूकी का प्रयास किया. हालांकि, सीओ ने उन्हें समझाकर शांत किया. इसके बाद युवकों ने आवेदन पत्र जमा कर वापस चले गए. प्रदर्शन में शामिल गोविंद खरवार, दिनेश खरवार, तपन खरवार, संतोष खरवार, विक्की खरवार सहित अन्य ने कहा कि अंचल कार्यालय बार-बार उनके आवेदन को रद्द कर रहा है. इस पर सीओ ने बताया कि खरवार जाति के प्रमाण पत्र को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. आवेदन ले लिया गया है और नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel