नरकटियागंज . दो दिनों में हुई दो मौतों से नरकटियागंज का लाइन कटघरवा गांव और अब नगर का वार्ड संख्या 14 दहल उठा है. एक दिन पहले जहां चालक हरेन्द्र पासवान की मौत की खबर मिली, तो वही दूसरे दिन वार्ड 14 निवासी मारूफ शेख उर्फ सुकट की मौत की खबर से परिजनों का हाल बेहाल है. घटना के बारे में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद में पांच सितंबर को नरकटियागंज से मुर्गा लाने के लिए पिकअप वैन उत्तर प्रदेश जा रही थी. खलीलाबाद हाइवे पर अचानक ट्रक से टकराने से भीषण दुर्घटना हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक हरिंदर पासवान (40 वर्ष), निवासी लाइन कटघरवा गांव, घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि खलासी के रूप में यात्रा कर रहे मारूफ शेख उर्फ सुकट शेख (19 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. मारूफ का सिर गंभीर रूप से जख्मी था और दोनों पैर टूट चुके थे.डॉक्टरों ने बताया कि अधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हुई. शव के घर पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मारूफ की मां मुन्नी खातून बार-बार बेहोश हो रही थीं. घटना की सूचना पर उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, पार्षद प्रतिनिधि हरीशंकर प्रसाद समेत अन्य ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. दुख की बात यह है कि मृतकों के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा. बताया गया कि दुर्घटना के बाद वहां के लोगों ने करीब दो लाख रुपये मूल्य का मुर्गा लूट लिया. रविवार को दोनों का संयुक्त अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

