पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित दर्जन भर विद्यालयों में अभी भी जूनियर शिक्षक एचएम का प्रभार स्थानीय अधिकारियों से मिलीभगत कर रखे हुए है. जबकि डीइओ ने जिले के सभी बीइओ को पिछले माह ही पत्र जारी कर सीनियर शिक्षकों को एचएम का प्रभार देने का निर्देश दिया था. स्थानीय शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैंसहिया अवस्थित श्रीपतनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया टोला भैंसहिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनहा, प्राथमिक विद्यालय कतकी, प्राथमिक विद्यालय मंझरिया खास, प्राथमिक विद्यालय केरवनिया टोला, प्राथमिक विद्यालय लक्षनही एससी टोला, प्राथमिक विद्यालय चीलरही एससी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षनही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ, राजकीय मध्य विद्यालय मदरहवा विद्यालय में जूनियर शिक्षक एचएम का प्रभार लिए हुए है. जबकि इन सभी विद्यालयों सीनियर शिक्षक है. बावजूद इसके जूनियर शिक्षक स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से वर्षों से एचएम का प्रभार लिए हुए है. डीईओ के आदेश के बाद भी स्थानीय स्तर से कोई ठोस कदम उठता नहीं देख सीनियर शिक्षकों में धीरे-धीरे आक्रोश पनप रहा है. कुछ सीनियर शिक्षक नाम नहीं छापने के शर्त पर बताए कि उन लोगों को पहले ही सीनियर होने के कारण प्रभार मिल जाना चाहिए, लेकिन स्थानीय अधिकारी के नहीं सुनने पर उन लोगों द्वारा विभाग को इसकी शिकायत की गयी थी. अब तो उच्चाधिकारियों के निर्देश का भी असर पिपरासी प्रखंड के विभागीय अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा है. उन लोगों ने बताया कि 26 अगस्त को डीइओ द्वारा स्पष्ट रूप से सीनियर को प्रभार देने का निर्देश मिला हुआ है. वहीं पिपरासी बीइओ उमेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों की सीनियर रिपोर्ट जिला को भेजी गयी है. वहीं से प्रभारी का नाम आएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

