–चनपटिया प्रखंड परिसर में बीडीओ आवास के समीप हुई घटना चनपटिया . चनपटिया प्रखंड परिसर में बीडीओ आवास के समीप सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर में मुख्य दरवाजे से घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली. मामले में गृह स्वामी के छोटे भाई सूरज कुमार (38) ने चनपटिया थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में बताया है कि चनपटिया ब्लॉक के समीप उनके बड़े भाई दीपक कुमार शुक्ला का मकान है. गत 16 नवंबर की दोपहर गृह स्वामी अपना घर बंद करके बेटे के पास बेंगलुरु चले गए. मंगलवार की सुबह उन्हें पड़ोसी से घर का मुख्य दरवाजा खुले होने की जानकारी मिली. जिसके बाद गृह स्वामी ने इसकी जानकारी अपने छोटे भाई सूरज कुमार को दी. सूरज जब पहुंचे तो देखा की मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर घुसने पर पूजा रूम का भी ताला टूटा मिला. वही गोदरेज खुला हुआ था और गहने का खाली डिब्बा नीचे बिखरा पड़ा था. एफआईआर में उन्होंने बताया है कि अज्ञात चोरों ने गोदरेज में रखे चार मंगलसूत्र, एक-एक हार, झुमका, टीका, टॉप्स, तीन सिकड़ी, तीन अंगूठी, चार कंगन, दो नथ-नथुनी, चार किल, पायल और नगद एक लाख रुपये की चोरी कर ली. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोरों ने छेड़छाड़ की है. अज्ञात चोरों का फुटेज घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सूचना पर पुलिस की टीम पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. जिला मुख्यालय से आए तकनीकी प्रशाखा की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच जांच की. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

