श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भक्तिमय माहौल में बच्चे बने लड्डू गोपाल
बगहा/हरनाटांड़.
रविवार मध्य रात्रि में श्री कृष्ण के जन्म से हर तरफ का माहौल कृष्ण भक्तिमय से रमा हुआ है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है. इस दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने कंस कारागार में मध्य रात्रि को जन्म लिए थे. उसी रात्रि को श्रीकृष्ण के पिता वासुदेव उन्हें गोकुल छोड़ आए थे. इसलिए जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा करने के साथ व्रत भी रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा करने से जीवन की सभी दुखों से मुक्ति मिलती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है. जिसको लेकर बगहा अनुमंडल से लेकर थरूहट समेत विभिन्न गांवों में धूमधाम से मनाया गया. महिला व बच्चे बच्चियों ने श्री कृष्ण की भक्ति में उपवास रख कर पूजा अर्चना किया. लौकरिया व नौरंगिया थाना के थरूहट क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में श्री कृष्ण की डोल की स्थापना कर पूजा अर्चना किया जा रहा है.पिपरासी.
स्थानीय प्रखंड स्थित पंचायतों के श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से बनाया गया. इसमें आम लोगों के साथ सरकारी कर्मियों ने भी भाग लिया. इस दौरान पूरे प्रखंड में एक दर्जन स्थानों पर पंडाल लगाए गए थे. पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से जन्माष्टमी संपन्न कराने के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत किया था. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने सभी पंडालों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की बात कही. इस दौरान बिजली विभाग के जेई आदित्य राज ने भी बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया. वही छोटे-छोटे बच्चों को राधा कृष्ण के भेष में सजाया गया था, जो काफी मनमोहन था. सीओ नंदलाल राम ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात किए गए थे. वही प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश साहनी ने श्रीपतनगर पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया. सोशल मीडिया पर छाया नन्हे-मुन्ने का श्रीकृष्ण रूप जन्माष्टमी के पर्व पर नन्हे-मुन्ने भी लड्डू गोपाल बन रहे है. नन्हे-मुन्नों के कृष्ण जन्मोत्सव सेलिब्रेट करने के लिए बच्चे राधा-कृष्ण का वेश धारण कर रहे है और रील वीडियो बना कर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, विभिन्न सोशल मीडिया के एप्प पर अपलोड कर रहे हैं. जिसके कारण सोशल मीडिया श्री कृष्ण भक्ति हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

