20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन, श्रोताओं ने उठाया लुत्फ

बगहा दो प्रखंड अंतर्गत यमुनापुर-धिरौली गांव स्थित छठ घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड अंतर्गत यमुनापुर-धिरौली गांव स्थित छठ घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में श्रोताओं ने पूरी रात भक्तिमय माहौल का आनंद लिया. जागरण कार्यक्रम में छठ गीत से शुभ आरंभ किया. भगवान श्रीकृष्ण की लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया. इसके बाद छठ गीत गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया. श्रोताओं ने कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया. सुबह हल्की बारिश के कारण कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. सांस्कृतिक कार्यक्रम पिछले वर्षों की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बना रहा. आयोजकों ने घाट पर उपस्थित सभी व्रती महिलाओं, श्रोताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अजय शंकर गिरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में यमुनापुर-टडवलिया पंचायत के मुखिया उपेंद्र दीक्षित, बालक दास बाबा, रंजन यादव, राधेश्याम यादव, पुरुषोत्तम उपाध्याय, राजमोहन जायसवाल, जयप्रकाश, समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सचिव मुलायम यादव, कोषाध्यक्ष निप्पू गुप्ता, नितेश कुमार, पुटू यादव, संदीप यादव, बीरबल उरांव, पप्पू सिंह, मोती कुमार, आजाद, रिषक यादव आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel