22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव ड्यूटी में आये आइटीबीपी जवान ने सिर में गोली मार खुद को उड़ाया

श्रीनगर थाना क्षेत्र राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में शनिवार दोपहर करीब दो बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब चुनाव में ड्यूटी पर आये आइटीबीपी के एक जवान ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

योगापट्टी (पचं) . श्रीनगर थाना क्षेत्र राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में शनिवार दोपहर करीब दो बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब चुनाव में ड्यूटी पर आये आइटीबीपी के एक जवान ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवानों के रुकने की व्यवस्था इसी स्कूल भवन में की गयी थी. घटना स्कूल की छत पर हुई, जहां जवान ने अचानक सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जवान की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा निवासी गौतम कुमार यादव (33) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एफएसएल की टीम व डीएसपी रजनीकांत प्रियदर्शी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक सबूतों को संकलित किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है. आइटीबीपी के सहायक कमाडेंट भी मौके पर पहुंच गये हैं. मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. आज ही जवानों के लौटने की थी तैयारी, अचानक गोली की आवाज से मची अफरा-तफरी योगापट्टी/श्रीनगर श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में शनिवार दोपहर आईटीबीपी जवान के खुद को गोली मार लेने की घटना के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व एफएसएल की टीम घटनाक्रम को विभिन्न एंगल से खंगालने में जुट गयी है. चुनाव ड्यूटी पर आये जवानों को भी घटना को लेकर गहरा आघात लगा है. सूत्रों के अनुसार मृतक जवान गौतम कुमार यादव की ड्यूटी सुबह से ही सामान्य रूप से चल रही थी और किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी सहकर्मियों को नहीं थी. दोपहर करीब दो बजे अचानक छत से गोली की आवाज आने के बाद जब साथी जवान दौड़कर पहुंचे तो गौतम कुमार खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जांच टीम ने छत से एक सर्विस राइफल, खोखा व अन्य साक्ष्य बरामद किये हैं. एसडीपीओ टू रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि जांच में आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सर्विस रिकॉर्ड, पिछले दिनों की गतिविधियां व मोबाइल फोन से मिली जानकारी का विश्लेषण किया जाएगा. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की पड़ताल जरूरी है. घटना के बाद आइटीबीपी अधिकारियों ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी है. जवानों के मानसिक स्वास्थ्य, कार्यभार और पिछले दिनों में हुई बातचीत की जानकारी भी एकत्र की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि मृतक जवान के व्यवहार में किसी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं मिली है, फिर भी पूरी प्लाटून से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों में भी घटना को लेकर दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है. स्कूल में चुनाव ड्यूटी को लेकर सुरक्षा बलों के ठहरने के बीच हुए इस हादसे ने सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी व्यवस्था मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार ही की गयी थी. बता दें कि शनिवार को ही जवानों को कैंप में लौटना था, लेकिन दोपहर को हुई घटना के बाद अब जांच शुरू हो गयी. पुलिस की मानें तो गौतम के परिजनों के आने के बाद उनका बयान भी जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की दिशा और स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस, एफएसएल और आइटीबीपी की संयुक्त जांच जारी है और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel