सिकटा . प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष साबिर अनवर ने की. संचालन बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने किया. बैठक की शुरुआत पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा के उपरांत शुरू की गई. उपरांत इसके आपूर्ति, विद्युत, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी समेत एवं कोई अन्य विभागों पर चर्चा की गई तथा कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गए. बैठक में अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी, उपाध्यक्ष सोनी राय, मधुसूदन पटेल, नाजीर संतोष कुमार, समेत कई अन्य सदस्य एवं अधिकारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

