8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग बीइपी के माध्यम से आयोजित करेगा इंटर स्कूल बैंड कंपीटीशन

जिला के सभी प्रकार के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में अंतर विद्यालय बैंड कॉम्पीटीशन का आयोजन किया जाएगा.

बेतिया. जिला के सभी प्रकार के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में अंतर विद्यालय बैंड कॉम्पीटीशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रतियोगिता में राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के साथ सीबीएसई, आईसीएसई, केन्द्रीय विद्यालय,नवोदय,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और पीएम श्री स्कूल भी शामिल होंगे. राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं 2025-26 शिक्षा बजट में इंटर स्कूल बैंड कंपटीशन की गतिविधि का प्रावधान किया गया है. इस गतिविधि के अन्तर्गत स्कूल बैंड कंपटीशन का आयोजन नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना है. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक मयंक वरबड़े ने डीइओ रविन्द्र कुमार समग्र शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी के लिए निर्देश जारी किया है. इसके लिए विद्यालयों की प्रतिभागिता इंटर स्कूल बैंड कंपटीशन में कराने के लिए विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन व बैंड टीम में प्रतिभागी बच्चों एवं नोडल शिक्षक से संबंधित सूचना 30 अक्टूबर तक विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है. राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए जिले के बैंड टीम (बालक एवं बालिका वर्ग में पाइप बैंड टीम/ग्रास बैंड टीम) की प्रस्तुति 20 नवंबर तक कराकर इन प्रस्तुतियों से संबंधित 10-15 मिनट का वीडियो तैयार किया जायेगा. जिला/विद्यालय स्तर पर कराए गए प्रस्तुतियों से संबंधित विवरण के साथ-साथ 10-15 मिनट का वीडियो को राज्य स्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे. गूगल फार्म के माध्यम से इसको 25 नवंबर तक अपलोड किया जाएगा. इससे पूर्व सम्पन्न इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के विजेता स्कूल बैंड टीम को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश है. वहीं जोनल प्रतियोगिता के विजेता स्कूल बैंड टीम को राष्ट्रीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. डीइओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल बैंड में अपना वाद्य यंत्र बजाने के अनेक लाभ होंगे. संगीत ज्ञान संबंधी लाभ होने के साथ स्कूल बैंड में शामिल होने से सामाजिक, शैक्षणिक और रचनात्मक विकास का लाभ भी प्रतिभागी विद्यार्थी प्राप्त करेंगे. स्कूल बैंड में शामिल होने से छात्र-छात्राओं के लिए सार्थक रचनात्मक जुड़ाव विकसित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel