बगहा. लोक आस्था के महापर्व के छठ पूजा के अवसर पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा अंतर्गत सभी अधिकारियों एवं विद्युत कर्मियों को निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि पर्व के दौरान विशेष रूप से छठ घाटों, सार्वजनिक स्थलों एवं आवासीय क्षेत्रों में सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा तथा तकनीकी कर्मियों की टीम 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेगी. अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि कहीं विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत विभागीय हेल्पलाइन या नजदीकी बिजली कार्यालय को सूचित करें, ताकि शीघ्र समाधान किया जा सके. वहीं विद्युत प्रमंडल बगहा प्रशासन ने यह भी कहा है कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए घाटों की विद्युत लाइनें जांच कर ली गयी है तथा खराब उपकरणों को बदल दिया गया है. विभाग का प्रयास रहेगा की छठ पर्व पर समूचे क्षेत्र में बिना बाधा के बिजली आपूर्ति बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

