18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभियंता प्रमुख के निर्देश पर पीपी तटबंध पर कराए जा रहे कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण

मधुबनी प्रखंड अंतर्गत पीपी तटबंध के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या 2 पर कराए जा रहे करीब 12 करोड़ से कटाव रोधी कार्य की निरीक्षण अभियंता प्रमुख शरद कुमार के निर्देश पर मॉनिटरिंग विभाग की टीम ने शुक्रवार को किया.

बगहा. मधुबनी प्रखंड अंतर्गत पीपी तटबंध के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या 2 पर कराए जा रहे करीब 12 करोड़ से कटाव रोधी कार्य की निरीक्षण अभियंता प्रमुख शरद कुमार के निर्देश पर मॉनिटरिंग विभाग की टीम ने शुक्रवार को किया. टीम में शामिल कार्यपालक अभियंता अभिनव कुमार व सहायक अभियंता द्वारा पीपी तटबंध के 16 किमी से लेकर 17 किमी के बीच कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया. जिसमें कार्य संतोषप्रद मिला. सामग्री का भंडारण किया गया है. काम तेजी से कराई जा रही है. बीते बाढ़ में बोल्डर का छोटा ठोकर क्षतिग्रस्त हुआ है. उसको सैंड बैग व जियो बैग लगाकर मरम्मति किया जा रहा है. वही रंगललही के पास ठोकर पर भी तेजी से मरम्मति कार्य चल रहा है. जबकि 18 किमी ठोकर पर कोई कार्य ठेकेदार द्वारा अभी तक शुरू नहीं किया गया है. ठोकर पर मिट्टी भराई और अगले हिस्से को जियो बैग लगाकर मरम्मति करना है. अगर इसी तरह बारिश होता रहा तो निर्धारित समय में यह कार्य नहीं हो पाएगा. इसका रिपोर्ट विभाग को टीम करेगी. कुछ बिंदु पर धीमी गति से कार्य चल रहे हैं. टीम ने इसको लेकर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई करने का चेतावनी दिया है. ठेकेदार की लापरवाही 18 किलोमीटर ठोकर पर उजागर हुई है. जबकि 23.40 किमी पर कटाव निरोधक कार्य प्रगति पर है. मौके पर अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार, कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता रवि कुमार ठकुराई, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel