मैनाटांड़. निर्वाचन आयोग और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इंडो नेपाल बॉर्डर कंप्लीट सील रहा. सुबह 10 बजे इनरवा सहित अन्य जगहों पर बॉर्डर को सील कर दिया गया. किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं थी. 47वीं बटालियन इनरवा में तैनात एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं के आगमन और उनके सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया था. इसी निर्देश के आलोक में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बॉर्डर कंप्लीट सील रहा. किसी को आने जाने का अनुमति नहीं थी, जो नहीं जानते थे उन्हें आने पर वापस लौटा भी दिया गया. चुनाव को देखते हुये बॉर्डर पर गश्त तेज कर दी गयी है. हर हाल में विधानसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न करने के लिए एसएसबी प्रशासन को पूरा सहयोग कर रही है. नेपाल एपीएफ और पुलिस से समन्वय बनाकर एसएसबी लगातार सीमा पर सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

