वाल्मीकिनगर. त्रिवेणी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार से 11 वर्षीय बाल विदुषी बालिका अनुराधा पांडेय के द्वारा आध्यात्मिक सत्संग एवं सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.श्रीमद् भागवत कथा के लिए विश्व स्तर पर जानी जाने वाली अनुराधा पांडेय के कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि,मंदिर के पीठाधीश,साधु संत,धार्मिक श्रद्धालु तथा अम्मा समूह का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम के संयोजक चिरंजीवी ढकाल ने बताया की त्रिवेणी में बहुचर्चित गीता मंदिर के निर्माण के कार्य के शुभारंभ के अवसर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है. शनिवार एक नंबर को यहां एक करोड़ दीप प्रज्वलित किया जाएगा.कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि कामधेनु गौशाला सुनवाल के संरक्षक योगी सोमराज ने बताया की असली संगत से असल परिपक्वता आती है. ज्ञान, मुक्ति मार्ग तथा आध्यात्मिक मार्ग के गंतव्य एक ही है.धार्मिक गतिविधि से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है.इस अवसर पर गजेन्द्र मोक्ष दिव्य धाम के प्रभारी करपात्री स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने बताया की गीता मंदिर के निर्माण से त्रिवेणी धाम में धार्मिक गतिविधि में वृद्धि होगी. इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर के पीठाधीश हरिशरण उपाध्याय,त्रिवेणीगंज पालिका के वार्ड नंबर छह के अध्यक्ष नरेन्द्र शाह आदि गणमान्य उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

