23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक खाता से 98 हजार की अवैध निकासी

साइबर अपराधियों ने चनपटिया थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी निवासी परवेज आलम के बैंक खाता से 98 हजार रुपये अवैध तरीके से निकाल लिया है.

बेतिया. साइबर अपराधियों ने चनपटिया थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी निवासी परवेज आलम के बैंक खाता से 98 हजार रुपये अवैध तरीके से निकाल लिया है. मामले में उन्होंने चनपटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि परवेज आलम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वें कुरियर से एक पंखा लिए. कुरियर वाले के जाने के बाद देखा तो पंखा खराब निकला. तब वें कुरियर वाले के मोबाइल फोन पर पंखा खराब होने की जानकारी दिए. उसने कस्टमर केयर के नंबर पर बात करने को कहा. कुछ ही देर के बाद एक व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मी बताया. तब उन्होंने भेजे गए पंखा खराब होने की जानकारी दी. इस संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद उसने एक पे फोन नंबर पर पांच रुपये भेजने को कहा, लेकिन परवेज आलम रुपये नहीं भेजें. इसके बाद कस्टमर केयर की कथित कर्मी ने एक मोबाइल फोन नंबर दिया और कहा कि आप इस नंबर पर भी पंखा खराब होने की शिकायत कर सकते हैं. इतना कह कर उसने कहा कि आप अपना बैलेंस चेक कर लीजिए. परवेज आलम बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही अपना पासवर्ड डालें, उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया. मोबाइल फोन का पूरा सिस्टम बंद हो गया. लगभग 20 मिनट बाद रिस्टोर करने पर मोबाइल फोन खुला. मोबाइल ऑन होते ही उनके बैंक खाता से 98 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. तब वें पूछताछ और जानकारी लेने बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा चनपटिया में गए. वहां जाने पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनके खाता से पश्चिम बंगाल के बैरकपुर नॉर्थ स्थित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अब्दुल कादिर नामक व्यक्ति के खाता में रुपये ट्रांसफर हुआ है. तब उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर की. बाद में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel