18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनहा व भितहा थाना क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

धनहा व भितहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक गतिविधि का पर्दाफाश हुआ है.

बगहा/मधुबनी. धनहा व भितहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक गतिविधि का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने सभी थाना क्षेत्रों को विशेष निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद धनहा और भितहा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया.इस दौरान कई स्थानों पर तलाशी ली गई. जिसमें अवैध हथियार निर्माण की गुप्त फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से कई अर्धनिर्मित गन, पिस्टल, कारतूस और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. जिनका इस्तेमाल हथियार बनाने में किया जा रहा था. इस फैक्ट्री के जरिए आसपास के क्षेत्रों में हथियारों की आपूर्ति की जा रही थी.गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुआल शर्मा रुपही टांड़ भितहा थाना, शंकर शर्मा मुर्गा हवा धनहा थाना, कृष्णा चौधरी दहवा धनहा थाना, सोनू गुप्ता तमकुहा थाना धनहा व संजय शर्मा रूपही टांड़ थाना भितहा को गिरफ्तार किया गया है. घटना स्थल से बरामद हथियार व गोलियां

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच देशी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस,22 खोखा,दो मैगजीन ,दो मोटरसाइकिल और चार हजार रुपये नकद के साथ ही हथियार बनाने का सामग्री बरामद किया गया हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ धनहा एवं भितहा थाना में अलग-अलग कांड दर्ज किए गए हैं. एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये लोग न केवल स्थानीय स्तर पर हथियार बना रहे थे. बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सप्लाई करते थे.पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. ताकि अवैध हथियार व्यापार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट से रिमांड पर लेकर आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी.ताकि सप्लाई चैन और खरीदारों की जानकारी सामने आ सके. इस सफल कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रामाकांत तिवारी, धनहा थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अमित कुमार सिंह, भितहा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और अन्य पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.पूरे दल को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है. एसडीपीओ ने कहा कि यह कार्रवाई बगहा पुलिस की एक बड़ी सफलता है और इससे यह स्पष्ट संदेश गया है कि चुनावी माहौल में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel