पिपरासी. स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी-मुराडीह पंचायत के चनकुहवा गांव में बुधवार की रात को नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या मामले में उसके पिता ग्रहण यादव ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मृतका के पति प्रमोद यादव उर्फ भुटेली यादव, सास लीलावती देवी और उसके नाबालिग देवर व ननद को नामजद अभियान बनाया गया ह. वही आवेदन के आलोक में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात नवविवाहिता की हत्या मामले में उसके पिता के दिए आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वही शव को कब्जे में लेने के दरम्यान ही उसकी सास को गिरफ्तार कर दिया गया था. वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव को उसके मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया. उसके उपरांत आरोपी पति को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वही दो अन्य नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि आरोपियों के घर पर रहे चार लोगों को आरोपी बनाने और दो के फरार व दो के जेल जाने के बाद घर सुना पड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

