बेतिया. विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सदर अनुमंडल के लौरिया,चनपटिया, नौतन विधान सभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग पार्टी के डिस्पैच करने का कार्य आज सोमवार को दिन के करीब 10 बजे से ही शुरू हो गया. वहीं दूर दराज के क्षेत्रों काम करने वाले प्रवासी मतदाताओं की एक बड़ी तादात रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि स्थानों ई-रिक्शा,टेंपो,और टैक्सी वाहनों से घर पहुंचने की युगत में रोड पर लगी जाम में फंस गए. जिसके कारण नगर के हरवाटिका चौक से छावनी के रेलवे ओवरब्रिज रेलम रेल जाम लग गया. जिसके कारण महज करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करने लिए दिन के करीब 11 बजे से शाम करीब पांच बजे तक हजारों लोग हल्कान बने रहे. इसको लेकर केवल राष्ट्रीय उच्च पथ डबल लेन ही नहीं, बल्कि एनएच के दोनों तरफ के सर्विस लेन भी भयंकर जाम की जद के आ गए. जिसके बाद मेन रोड का जाम कम करने के लिए सर्विस लेन के माध्यम से भी सैकड़ों बाइक, ई-रिक्शा,टेंपो और छोटे वाहनों को एनएच 727 पर तैनात पुलिसकर्मी निकालते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

