15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में घर जलकर राख, महिला की मौत

लौकरिया थाने के बरवाकाला-नया टोला में गुरुवार की देर रात मोतीलाल महतो के घर में अचानक आग लग गयी. उसकी चपेट में आकर रंभा उर्फ रामप्रभा देवी की मौत हो गयी.

हरनाटांड़ (पचं). लौकरिया थाने के बरवाकाला-नया टोला में गुरुवार की देर रात मोतीलाल महतो के घर में अचानक आग लग गयी. उसकी चपेट में आकर रंभा उर्फ रामप्रभा देवी की मौत हो गयी. नकद एक लाख रुपये, मोबाइल व राशन भी जलकर खाक हाे गया. अग्नि पीड़ित मोतीलाल महतो ने बताया कि आग पर ग्रामीणों के सहयोग से जब तक काबू पाया गया, तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया. रंभा देवी की जलकर मौत हो गयी. रंभा देवी को दो पुत्र व एक अविवाहित पुत्री है. सूचना पर लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. रंभा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. बगहा दो अंचल कार्यालय के कर्मचारी नवल किशोर दास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा. देवरिया-तरूअनवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ओजहिया ने बताया कि आग की चपेट में आकर रंभा देवी की मौत हो गयी. पंचायत से कबीर अंत्येष्टि योजना मद से 3000 का चेक दिया जाएगा. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि तेज प्रताप काजी, समाजसेवी सुमंत कुमार ने पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel