नौतन. जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीसीओ रेयाज अहमद के नेतृत्व में संपन्न हुई. बैठक में विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन एवं बेहतर शिक्षण व्यवस्था तथा पठन पाठन को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी किया गया. बीइओ ने बताया कि शिक्षकों को अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने तथा नियमित शिक्षक व अभिभावक गोष्ठी कराने में तत्पर रहना अनिवार्य है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने में किसी प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी. विभागीय निर्देशों के पालन में किसी प्रकार की कोताही होती है तो संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई तय है. बैठक में कुछ शिक्षकों ने अपनी भी समस्याओं को पदाधिकारी के सामने रखा. जिसका निराकरण करने की बात पदाधिकारी ने बताया. मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय से विकास कुमार, अरुण अकेला, श्वेता कुमारी एच एम सुरेश राम, मुकेश कुमार गुप्ता, रणजीत कुमार, सुरेश बैठा, कुमारी अनुपमा कुमारी, संजय कुमार, मोतीलाल राम, उपेंद्र कुमार, अनिल राम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

