23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन आतंकियों के प्रवेश के बाद हाई अलर्ट, एसएसबी ने बढ़ाई इंडो नेपाल बार्डर पर चौकसी

बिहार में तीन आतंकियों के प्रवेश की सूचना पर यहां एसएसबी से लेकर पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है.

नरकटियागंज/सिकटा/मैनाटांड़ . बिहार में तीन आतंकियों के प्रवेश की सूचना पर यहां एसएसबी से लेकर पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है. एसएसबी के अधिकारी जहां इंडो नेपाल बॉर्डर की निगरानी में जुट गए हैं. वहीं पुलिस मुख्यालय से निर्देश के बाद अनुमंडल के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. एसएसबी 44 वीं वाहिनी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी खुद इंडो नेपाल बॉर्डर पर कैंप कर रहे हैं. एसएसबी सूत्रों की माने तो बेतिया पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर एसएसबी के वरीय अधिकारी जिसमें कमांडेंट से लेकर उपकमांडेंट तक बॉर्डर पर अलग अलग टीम के साथ निगहबानी में जुटे हुए हैं. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जैश ए मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के प्रवेश के बाद सभी थानों का अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकार की साजिश से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है. गौरतलब हो कि बिहार में जैश ए मुहम्मद के तीन आतंकियों के घुसने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी में पहला हसनैन अली है, जो रावलपिंडी (पाकिस्तान) का निवासी है. दूसरा आदिल हुसैन, जो उमरकोट (पाकिस्तान) का निवासी है, जबकि तीसरा आतंकी मोहम्मद उस्मान है, जो बहावलपुर (पाकिस्तान) का निवासी बताया जा रहा है. सिकटा में नेपाल की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की जांच अभियान जारी है. सहायक सेनानायक अविनाश पटेल ने बताया कि दिवा और रात्रि गश्ती में काफी तेजी लाई गई है. सीमा पर कड़ी चेकिंग की जा रही है और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करें. सीमावर्ती थाना क्षेत्र के बलथर थानाध्यक्ष लालदेव दास सिकटा के नीतीश कुमार मौर्य और कंगली के मोहम्मद लाडले ने बताया कि नेपाल की तरफ से लगने वाली सभी सीमाई क्षेत्र पर कड़ी चौकसी भारती जा रही है. सादे लिबास में ग्रामीण पुलिस को भी लगाया गया है. ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नाकाम किया जा सके. मैनाटांड़ के इनरवा एसएसबी बीओपी में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और नेपाल पुलिस के सहयोग से भी बॉर्डर पर ड्यूटी की जा रही है. डॉग स्क्वायड एवं महिला बटालियन के द्वारा जांच कराया जा रहा है. वाहनों की सघन जांच करने के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel