बेतिया. कड़ी प्रतिस्पर्धा में चयनित होकर 115 प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापक और 873 स्कूलों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाएं बीते करीब चार माह से बिना वेतन पाए ही काम करने को विवश हैं.जबकि करीब दो माह पूर्व ही ऐसे कुल 988 प्रधानाध्यापकों के लिए स्वीकृत वेतनमान के आधार पर भुगतान का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. इधर बीते दिनों सम्पन्न दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों में इन शिक्षक शिक्षिकाओं को हर हाल में छठ महापर्व से पूर्व पूरा का पूरा बकाया वेतन मिल जाएगा. बावजूद के छठ में भी भुगतान पर संशय बरकरार है. शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव के कार्यालय कक्ष में मिलने पहुंचे दर्जन भर पीड़ित प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की पीड़ा को जायज करार देते हुए डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि एक के भुगतान में तीन तीन ओटीपी जिला शिक्षा अधिकारी के सरकारी नंबर पर आना है. चुनाव कार्य में ऑब्जर्बर सर के साथ डीईओ सर की ड्यूटी लगाई गई है. इसके कारण भुगतान प्रक्रिया को पूरी करने में समस्या हो रही है.सर्वर का स्लो काम करना अलग समस्या है.सेवपूर्व प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिका संघ के अध्यक्ष राहुल राज और प्रवक्ता सुनील तिवारी तथा विनोद कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या बताकर अब छठ में भी हमारे वेतन भुगतान से कन्नी काट रहे पदाधिकारीगण दशहरा व दीपावली में वेतन नहीं देने पर दुःख जाहिर करते हुए छठ महापर्व पर सुनिश्चित वेतन भुगतान का आश्वासन देते रहे हैं. जबकि हमारे दर्जनों पीड़ित और परेशान साथी त्राहि त्राहि के तर्ज पर आए दिन डीईओ और डीपीओ कार्यालय में फरियादी बनकर पहुंच रहे हैं.इस बात को लेकर स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि छठ महापर्व से पहले कुल 988 में से प्रक्रियाधीन आधे का भुगतान कर दिया जाएगा. वही शेष का भुगतान भी उसके एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

