13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़ी इलाकों व दोन क्षेत्र में हुई बारिश से हरहा, मसान व भपसा नदी में आई बाढ़

इंडो-नेपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों बीते दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश हरहा, भपसा, मसान आदि उफान पर आ गयी.

हरनाटांड़. इंडो-नेपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों बीते दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश हरहा, भपसा, मसान आदि उफान पर आ गयी. जिससे वन वर्ती इलाके के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई. वीटीआर की गर्भ में बसे दोन क्षेत्र जो रामनगर प्रखंड के अंतर्गत बनकटवा-कर्महिया पंचायत नौरंगिया-गोबरहिया पंचायत के अंतर्गत 26 गांव के निवास करते है. बता दें कि रविवार की रात व सोमवार की सुबह बारिश की वजह से कुछ समय के लिए पहाड़ी नदियां उफान पर आ गयी. नतीजन क्षेत्र की सभी पहाड़ी नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हरनाटांड़ सहित समूचे थरुहट के दोन में अहले सुबह झमाझम बारिश से पहाड़ी नदियां में जलस्तर बढ़ गयी. हरहा, भपसा नदी में बाढ़ आने से दोन से हरनाटांड़ तक आवागमन बाधित हो गया. इस बारिश से एक ओर जहां गर्मी से निजात मिली. वही क्षेत्र की मनोर, कोशिल, भपसा, झिकरी व हरहा पहाड़ी नदी के साथ विभिन्न बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया. जंगल से होकर गांवों के अलग-अलग से गुजरने वाली इन बरसाती पहाड़ी नदियों में बाढ़ आने से ग्रामीणों का एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन तत्काल ठप हो गया है. सबसे अधिक परेशानी दोन क्षेत्र के लोगों को हुई. वीटीआर के वनों की गोद में बसे दोन क्षेत्र के लोगों को हरनाटांड़ आने जाने में एक पहाड़ी नदी को 22 बार पार होकर गुजरना पड़ता है. जंगल के अंतिम में हरहा नदी जहां इस वक्त बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel