16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडक में नाव पलटने से आधा दर्जन लापता, घाट पर मची चीख पुकार

थाना क्षेत्र के कोईर पट्टी घाट पर सोमवार के शाम करीब 5:00 बजे नाव पलटने से आधा दर्जन लोग लापता होने की आशंका है.

बैरिया. थाना क्षेत्र के कोईर पट्टी घाट पर सोमवार के शाम करीब 5:00 बजे नाव पलटने से आधा दर्जन लोग लापता होने की आशंका है. हालांकि दो लड़की की डूबने से मौत की सूचना है. बेतिया अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना पर अंचलाधिकारी को भेजा गया है. एसडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक छोटी नाव पर सवार दो दर्जन लोग श्रीनगर थाना के बैजुआ से कोइरपट्टी तरफ आ रही थी सभी नदी के किनारे पहुंचने ही वाली थे कि बैलेंस बिगड़ गया और छोटी नाव दूसरे बड़ी नाव में टकरा गई जिससे छोटी नाव पलट गई और नाव पर सवार ग्रामीण नदी में गिर गए. नाव पर सवार लोगो में से कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गए लेकिन कुछ लोग लापता हो गए. अभी तक दो लड़कीके गायब होने की पुष्टि हुई है. जिनकी पहचान डुमरिया गांव के वार्ड नंबर 11 के धर्म यादव की बेटी पुनीता कुमारी(17) तथा रमेश यादव की बेटी सुखिया कुमारी(8) बताई जा रही है जो प्रतिदिन बैजुआ अपने डेरा पर खाना लेकर तथा धान काटने के लिए जाती थी. निजी नाव के सहारे लोग नदी पर करते हैं: पखनाहा डुमरिया के सैकड़ों लोग अपना जान जोखिम में डालकर अपना जीविकोपार्जन तथा खेती-बाड़ी के लिए बैजुआ तथा गोबरही के क्षेत्र में काम करने के निजी नव का सवारी करते हैं प्रशासन द्वारा वहां पर कोई भी सरकारी नव का का व्यवस्था नहीं है . अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिला है कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है वहां पर कोई सरकारी नौकरी व्यवस्था नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel