नौतन. प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पश्चिमी नौतन पंचायत के खाप टोला गांव में जानलेवा बीमारी डायरिया का प्रकोप फैल गया है. इस गंभीर बीमारी से आधा दर्जन लोग आक्रांत हो गये हैं. डायरिया बीमारी फैलने की सूचना पर पीएचसी प्रभारी डॉ अमरीश सिंह के नेतृत्व में बुधवार की शाम से पीडितों का इलाज किया जा रहा है. इस बीमारी से पीड़ित पांच लोगों को गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. शेष दो मरीजों का इलाज पीएचसी नौतन में जारी है. जानलेवा बीमारी से विशाल कुमार 24 वर्ष, प्रेमशीला देवी 35 वर्ष, कुमन कुमारी 15 वर्ष, गोदन कुमार 12 वर्ष का इलाज जीएमसीएच बेतिया में जारी है. वहीं पीड़ित रामानंद शर्मा 45 वर्ष, और प्रतिमा देवी 30 वर्ष का इलाज नौतन पीएचसी प्रभारी के देखरेख में जारी है. इस संबंध में डॉ. अमरीश सिंह ने कहा कि पीडितों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय होकर काम कर रहीं हैं. खाप टोला गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. पीडितों को समुचित इलाज भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

