बगहा. गोलू उर्फ विवेक हत्या मामले में नाराज परिजनों ने सोमवार की दोपहर बगहा के मलकौली में एनएच को जाम कर प्रदर्शन किया. गोलू के परिजन हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज है और पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगा रहे हैं. गोलू के पिता राजेश पड़ित का कहना है कि उसके छोटे पुत्र गोलू उर्फ विवेक की हत्या 18 मार्च को हुई थी. उसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया था. हत्या के लगभग 6 माह होने को है लेकिन पुलिस अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. जिसको लेकर उन लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. बाद में सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पटखौली थाने की पुलिस ने गोलू के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. बाद में सूचना पर पहुंचे बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने परिजनों को समझा कर शीघ्र ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद एनएच को जाम से मुक्त कराया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ. गौरतलब हो कि 14 मार्च 2025 को मलकौली निवासी राजेश पड़ित के छोटे पुत्र विवेक कुमार का शव नगर के कालीघाट स्थित गंडक नदी में मिला था. जिसके बाद परिजन गोलू की हत्या का आरोप लगाकर मामले की जांच की मांग कर रहे थे. परिजनों ने 15 मार्च को इस मामले में मलकौली चौक को जाम किया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था. लेकिन 6 माह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने एक बार फिर आक्रोशित हो गए और उन्होंने दोपहर मलकौली चौक को जाम कर प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि 12 मार्च 2025 की दोपहर गोलू घर से गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों मामले की सूचना पटखौली पुलिस को दिये थे. लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी और 14 मार्च को गोलू के शव को कालीघाट के समीप गंडक नदी से बरामद किया गया था. हालांकि गोलू के मौत मामले की जांच को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. लेकिन मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

