18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर की बड़ेरी से लटक कर युवती ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरीडीह गांव निवासी एक युवती ने बुधवार की अहले सुबह खपरैल घर की बड़ेरी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरीडीह गांव निवासी एक युवती ने बुधवार की अहले सुबह खपरैल घर की बड़ेरी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मृत युवती की पहचान गौरी कुमारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है. इस मामले में मृतका के पिता बलराम महतो ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार को उसकी पत्नी फूलन देवी अपनी बेटी गौरी कुमारी के हाथ पर किसी पप्पू कुमार नामक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर लिखा देखकर उससे पूछताछ की. इस दौरान गौरी अपने मां से झगड़ते हुए ज्यादा पूछा तो फांसी लगाकर मर जाने की बात कहने लगी. हो हल्ला सुनकर मेरा पुत्र और मैं खुद लड़की को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे मेरा नाती (लड़की का लड़का) महेंद्र कुमार गांव में हो रहे नाच को देखकर घर लौटा और अपने मोबाइल का चार्जर लेने उस कमरे में गया तो देखा कि गौरी खपरैल घर के बड़ेरी में साड़ी का फंदा बना लटक कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना को देखकर महेंद्र हल्ला करने लगा. हल्ला सुन घर वाले वहां पहुंचे. इस घटना को देख सभी स्तब्ध रह गए. आनन-फानन में इसकी सूचना वाल्मीकिनगर थाने को दी गयी. जिसको गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को सूचना दी. टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का वृहत जांच के उपरांत आत्महत्या बताते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में यूडी कांड संख्या 3/25 दर्ज करते हुए मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस अचानक घटित घटना से घरवालों सहित गांव में मातम छा गया है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel