मधुबनी. कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को मधुबनी बीडीओ कुंदन कुमार, धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह और अंचल निरीक्षक रामाकांत तिवारी, सीओ नंदलाल राम ने संयुक्त रूप से मधुबनी घाट, बरवा घाट, बांसी घाट और दहवा घाट का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने लाइटिंग, सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि सभी घाटों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम, स्वास्थ्य जांच शिविर और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. सफाई कर्मियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गयी है. ताकि स्नान के दौरान घाटों की स्वच्छता बनी रहे. वही थानाध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल, महिला पुलिस और गोताखोरों की टीम की तैनाती की गयी है. घाटों पर बैरिकेडिंग की गयी है और रात्रि गश्ती बढ़ा दी गयी है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. वहीं अंचल निरीक्षक ने बताया कि घाटों के आसपास अतिक्रमण पर रोक लगाई गयी है और अस्थाई दुकानदारों के लिए अलग स्थान तय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में स्नान कर सकें. गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांसी नदी के घाटों पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगाने, दीपदान करने और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने पहुंचते हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि घाटों की स्वच्छता और शांति बनाए रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

