12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांजा व बाइक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

इंडो नेपाल बॉर्डर से शुक्रवार को देर शाम बाइक में छुपा कर ला रहे गांजा को इनरवा पुलिस ने जब्त कर लिया.

मैनाटांड़/इनरवा (पचं). इंडो नेपाल बॉर्डर से शुक्रवार को देर शाम बाइक में छुपा कर ला रहे गांजा को इनरवा पुलिस ने जब्त कर लिया. तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि इनरवा थाने के खमिहा गांव से दक्षिण नेपाल से बाइक सवार गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र के लिए रवाना हुआ है. इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने सामुदायिक भवन के पास नाका लगा दिया. उसी दौरान नेपाल से आ रहे बाइक सवार को पुलिस बल ने रोका, तो वह बाइक छोड़ भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उसके बाद मजिस्ट्रेट के तौर पर पहुंचे सीओ आशीष आनंद की देखरेख में पकड़े गये तस्कर और बाइक की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान बाइक से दो वाटरप्रूफ पैकेट मिले. उसे खोला गया, तो गांजा पाया गया. जब्त गांजा का वजन पांच किलो दस ग्राम है.

जब्त बाइक और गांजा के साथ धराया तस्कर गोपालपुर के घोघा माही टोला के अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख चार हजार रुपये आंकी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इंडो नेपाल बार्डर पर गश्त तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel