21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरहवा के बाद सोहगीबरवा गांव के तरफ गंडक नदी का हुआ रुख, भयभीत हुए लोग

मधुबनी प्रखंड अंतर्गत सिसई पंचायत के नरहवा गांव में गंडक नदी का कटाव लगातार जारी है.

बगहा. मधुबनी प्रखंड अंतर्गत सिसई पंचायत के नरहवा गांव में गंडक नदी का कटाव लगातार जारी है. नरहवा सड़क का कटाव कर अब गंडक नदी का रुख सोहगीबरवा व चंपारण तटबंध की तरफ कर दिया है. जिसको देख ग्रामीणों में भय व दहशत व्याप्त हो गया है. नदी की तेज धारा व उग्र रूप के आगे जल संसाधन विभाग के अभियंता भी विवश है. हालांकि विभाग द्वारा किए जा रहे कटाव रोधी कार्य नदी की तेज धारा के आगे नहीं टिक पा रहा है. जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि नदी की तेज धारा के आगे कोई भी कटाव रोधी कार्य नहीं टिक पा रहा है. विभाग की ओर से हाथी पांव व परकोपाइन के माध्यम से कटाव पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन नदी की तेज धार में यह अभी बह जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. वहीं दूसरी ओर नरहवा के लोग कटाव को लेकर पूरी तरह से भयभीत है. नदी के रुख को देख लोग अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर पहुंच चुके हैं. नरहवा का आलम यह है कि नदी के डर से लोग रतजगा कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया कृष्ण यादव ने बताया कि नदी की तेज धार में अब तक 53 परिवार के लोगों का घर नदी की धारा में विलीन हो गया हैं. वही ग्रामीणों का सैकड़ों एकड़ में लगी धान व गन्ने की फसल भी नदी की धारा में विलीन हो गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन से कटाव रोधी कार्य को लेकर लगातार गुहार लगाया जा रहा है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में कोई ठोस कारगर कदम अब तक नहीं उठाया गया. वहीं अंचल प्रशासन द्वारा कटाव पीड़ित 52 परिवारों के बीच प्लास्टिक सीट का वितरण किया गया है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के जीविकोपार्जन का मुख्य आधार खेती है. जिस पर परिवार का जीविकोपार्जन के साथ बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य इलाज समेत अन्य आवश्यक खर्च निर्भर रहता हैं. ऐसे में सभी का धान व गन्ना फसलों का नदी में विलीन हो जाने से लोग काफी परेशान हैं और प्रशासन से ग्रामीणों को फसल क्षति मुआवजा दिलाने की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel