जगदीशपुर. नौतन अंचल क्षेत्र के गहिरी गम्हरिया वार्ड एक में बुधवार की देर रात्रि फर्नीचर की दुकान में अचानक शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की इस घटना में दुकान में रखें सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. दुकानदार विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि रोज की भांति वह दुकान बंद कर घर चले गए तभी देर रात अचानक हो हल्ला हुआ कि उनके दुकान में आग लग गई ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखें पलंग कुर्सी टेबल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं अंचलाअधिकारी अलका कुमारी ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारियों को भेज दिया गया है जांच के बाद सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

