योगापट्टी . प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निःशुल्क जांच के रूप में आयोजित हुआ. हालांकि नवरात्र जैसे धार्मिक आयोजनों के चलते महिलाओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन जो महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं, उनका विस्तारपूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में डयूटी पर तैनात डॉ स्वीटी रानी व डॉ. प्रियाक्षी कुमारी की देखरेख में एएनएम निभा शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहीं. इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, लंबाई, वजन, हीमोग्लोबिन स्तर समेत कई आवश्यक जांच की गईं. साथ ही गर्भावस्था के दौरान अपनाए जाने वाले पोषण, नियमित दवाओं और समय-समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल गनी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर जांच होना अत्यंत आवश्यक है. ताकि उनकी और शिशु की सेहत सुरक्षित बनी रहे. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में संक्रमण और मौसमी बीमारियों का खतरा अधिक होता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. संतुलित आहार, साफ-सफाई और समय पर टीकाकरण से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं मुहैया कराना और उन्हें सुरक्षित मातृत्व के लिए जागरूक करना है. डॉ. गनी ने कहा कि अक्सर ग्रामीण इलाकों की महिलाएं जांच को नजरअंदाज कर देती हैं, जिससे गर्भावस्था के दौरान जटिलताएं बढ़ जाती हैं. इसलिए सभी महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र आकर जांच कराने की सलाह दी गई. इस शिविर से न केवल गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिला, बल्कि उन्हें यह भी समझाया गया कि सुरक्षित प्रसव और स्वस्थ शिशु के लिए समय-समय पर जांच और डॉक्टर की सलाह कितनी महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य विभाग की यह पहल ग्रामीण माताओं के लिए राहत और जागरूकता का संदेश लेकर आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

