लौरिया. धोबनी पंचायत के लिपनी गांव में शुक्रवार दोपहर आग भड़क उठी, जिसमें एक ही आंगन में बसे चार भाइयों का पूरा घर जलकर राख हो गया. घटना इतनी तेज थी कि परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. नितेश तिवारी, मुन्ना तिवारी, वीरेंद्र तिवारी और हृदयानंद तिवारी के कमरों में रखा पलंग, बिछावन, कपड़े, राशन, घरेलू सामान से लेकर नगद राशि तक सबकुछ खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने तक घर पूरी तरह जल चुका था. हालांकि समय रहते दमकलकर्मी पहुंच गए वहीं ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिससे आसपास के घरों को बड़े नुकसान से बचा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ, अंचलकर्मी सहित चार दमकल की गाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र राम मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. सीओ सेठ ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों के साथ है और अंचल स्तर से मिलने वाली हर संभव मदद दी जाएगी. पीड़ित परिवार इस अग्निकांड से पूरी तरह बेसहारा हो गया है और अब सरकारी सहायता का इंतजार कर रहा है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र राम ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

