योगापट्टी. दीया की लौ से लगी आग से शनिवार की रात चार घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. घटना योगापट्टी अंचल के ढढ़वा पंचायत के लाकड़ा गांव की है. घटना में दस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. ग्रामीणों की ओर से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गांव के ही भिर्गुन यादव, सुखारी यादव, भिखारी यादव तथा अर्जुन यादव का घर जल गया है. आग घर में रखे दीया की लौ से लग गयी.आग से घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. घटना के घंटों बाद स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और आगलगी की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं स्थानीय अंचलाधिकारी को ग्रामीणों की ओर से सूचना दिये जाने के बाद भी घटनास्थल पर अंचल कार्यालय से कोई अधिकारी या कर्मी नहीं पहुंचा. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. घर में रखे दो लाख नगद रुपये भी जलकर राख हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है