28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट की योजना बना रहे चार गिरफ्तार, असलहे व कारतूस समेत कई उपकरण जब्त

शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के बुलाकी सिंह चौक के समीप लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

बेतिया. शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के बुलाकी सिंह चौक के समीप लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस छापामारी की भनक मिलते हीं वहां मौजूद एक अपराधी भागने में सफल रहा. उसकी पहचान कर पुलिस संभावित ठिकाने पर छापामारी कर रही है. एसडीपीओ सदर वन विवेक कुमार दीप ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक दो नाली लोडेड कट्टा, दो कारतूस, एक डाइगर चाकू, लोहा का कट्टर, लोहे का खंती, दो छेनी बरामद की है. सभी अपराधी नगर के एक आभूषण दुकान में लूट के इरादे से एकत्रित हुए थे. गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है. जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ गंभीर अपराध में कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार अपराधियों में पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी निवासी प्रदीप श्रीवास्तव, कालीबाग थाना क्षेत्र के किला मोहल्ला वार्ड 15 निवासी मोहम्मद सकीर उर्फ पंडित, बैरिया थाना क्षेत्र के सरेयामन निवासी दारा चौधरी व गामा चौधरी शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि रविवार की रात कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु रात्रि गश्ती पर थे. तभी उनको सूचना मिली कि बुलाकी सिंह चौक के मोहम्मद इरफान के घर कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नीयत से एकत्रित हुए हैं. उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में कालीबाग व तकनीकी शाखा की पुलिस की एक टीम गठित किया. पुलिस टीम मोहम्मद इरफान के घर पर छापेमारी की. पुलिस की आहट सुनकर मोहम्मद इरफान घर के सीढी के रास्ते छलांग लगाकर भाग गया. वहां से भागने का प्रयास कर रहे अन्य चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस से बताया कि वे बुलाकी सिंह चौक स्थित एक आभूषण के दुकान व घर में लूटने के इरादे से इरफान के घर आए थे. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा तकनीकी शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर ज्वाला सिंह, तकनीकी शाखा के दारोगा नरेश कुमार, कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु, कालीबाग थाना के दारोगा पवन कुमार पासवान, तकनीकी शाखा के सिपाही बबलू कुमार, विजय कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel