12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: सिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, हुआ जोरदार स्वागत

सूबे के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का सुखलही गांव में ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को शानदार स्वागत किया.

मैनाटांड़. सूबे के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का सुखलही गांव में ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को शानदार स्वागत किया. इस दौरान सुखलही गांव स्थित मंदिर के परिसर में लोगों के द्वारा सिक्कों से तौला गया. मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आपका बेटा,भाई बनकर सेवा किया हूं. आप लोगों के आशीर्वाद से ही मैं मंत्री भी रहा. फिर एक बार आपके आशीर्वाद की जरूरत है. आप सभी हमारे कार्यों के विकास कार्यों पर विश्वास करते हुये अपना आशीर्वाद दें. आप लोग हमसे अपनी मजदूरी करवायें, सेवा करायें. उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा. उन्होंने सिकटा मैनाटाड़ की जनता से एक बार फिर अपना आशीर्वाद देने की वकालत की. उन्होंने कहा कि अभी मेरा सिकटा विधानसभा के गांव गांव पदयात्रा चल रहा है. जिसमें मैं लोगों से मिलकर हाल-चाल पूछते हुते आशीर्वाद भी ले रहा हूं. सिकटा विधानसभा के बेहतरी के लिए मेरे पास जो कुछ रहेगा, सब कुछ न्योछावर है. कार्यक्रम में पहुंचें लोगों ने पूर्व मंत्री के पक्ष में जमकर नारे लगाये. मौके पर वीरेंद्र कुशवाहा सत्येंद्र यादव, रमेश महतो, रामनाथ बैठा, वसीम आलम, टिंकू प्रसाद कुशवाहा, नगीना पटेल, लालू मियां, फिरोज आलम, शेख सालमगीर सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel