बेतिया . विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री व बेतिया से निर्वाचित प्रत्याशी रेणु देवी मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचीं. यहां अपने सर्मथकों के साथ रेणु देवी ने मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने चुनरी प्रसाद चढ़ाकर बेतियावासियों के भविष्य के मंगलकामना की भी गुहार लगायी. इस दौरान बेतिया से करीब एक दर्जन से अधिक उनके समर्थक व भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी शामिल हुए. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बेतिया के मतदाताओं ने उन्हें एक बार फिर आशीर्वाद दिया है. नीतीश कुमार की सरकार में जो काम कराये गये हैं, उसके बाद जो घोषणांए की गयी है. उन्हें यथाशीघ्र मूर्त रूप देने का काम किया जायेगा. विकास कार्यों में तेजी लाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. माता विंध्यावासिनी के दरबार में उनके साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

