बेतिया. स्कूली शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटेट परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार एसटेट परीक्षा के लिए 8 से 16 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे. इसके परीक्षा की तारीख 04 से 25 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है.इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस परीक्षा एग्जाम का रिजल्ट एक नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा.गौरतलब है कि, पिछले दिनों एसटेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए थे.वह लोग लगातार बीपीएससी टीआरई 4.0 परीक्षा से पहले एसटेट परीक्षा करवाए जाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सरकार ने छात्र-छात्राओं की मांग पूरी कर दी है.अब राज्य में पहले एसटेट की परीक्षा होगी और उसका रिजल्ट जारी होगा उसके बाद बीपीएससी टीआरई -4.0 की परीक्षा ली जाएगी.इसके साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बीपीएससी-4 से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.इसमें शिक्षकों की बड़ी संख्या में बहाली की जाएगी.शिक्षा विभाग की इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है.जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक टीआरई-4 के तहत बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से विद्यालय प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी.अब तक की विभागीय सूचना के अनुसार यह नियुक्ति कुल 27,910 पदों प्रस्तावित है.अब इसको लेकर जो परीक्षा की तारीख तय की गई है वह है 16 दिसम्बर 2025 से 19 दिसम्बर 2025 तक है. इसके साथ ही इस परीक्षा का रिजल्ट नए साल यानी 2026 के पहले महीने यानी जनवरी में 20 तारीख से लेकर 24 तारीख तक जारी कर दिए जाएंगे. इधर सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के हवाले से जारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार भी चाहती है कि जल्द से जल्द एसटीईटी हो. उन्होंने कहा है, कि “अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है. अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात हो रही है. टीआरई -4 में विषयवार रिक्तियों का आकलन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

