10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुहासे से थमी रफ्तार, ठंड से कांपे लोग, सुबह 10 बजे के बाद निकला सूर्य

घने कुहासे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया.

हरनाटांड़. घने कुहासे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. बुधवार के सुबह से ही छाए घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी थी. दृश्यता कम होने से एनएच 727 बी और ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. ठंड का असर इतना रहा कि लोग देर तक घरों में दुबके रहे. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए. चौक-चौराहों, बस स्टैंड और बाजारों में सुबह के समय अलाव के आसपास लोगों की भीड़ लगी रही. दिहाड़ी मजदूरों और राहगीरों के लिए सुबह का समय बेहद कठिन साबित हो रहा था. घने कुहासे के कारण सूर्यदेव भी देर से निकले. बुधवार को सुबह करीब 10 बजे के बाद ही धूप के दर्शन हो सके, तब जाकर लोगों को कुछ राहत मिली और सड़कों पर आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के समय कुहासे और ठंड का असर बना रह सकता है. प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील किया है कि कोहरे में सावधानी बरतें, फॉग लाइट का उपयोग करें और धीमी गति से वाहन चलाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

ठंड व कुहासा से बीमारियों में हुआ इजाफा

ठंड और कुहासे के कारण बीमारियों में भी इजाफा होने लगा है. सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी शिकायतों को लेकर अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है. पीएससी हरनाटांड़ के चिकित्सक डॉ. राजेंद्र काजी ने लोगों से ठंड से बचाव, गर्म कपड़े पहनने और बीमार होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel