हरनाटांड़. घने कुहासे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. बुधवार के सुबह से ही छाए घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी थी. दृश्यता कम होने से एनएच 727 बी और ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. ठंड का असर इतना रहा कि लोग देर तक घरों में दुबके रहे. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए. चौक-चौराहों, बस स्टैंड और बाजारों में सुबह के समय अलाव के आसपास लोगों की भीड़ लगी रही. दिहाड़ी मजदूरों और राहगीरों के लिए सुबह का समय बेहद कठिन साबित हो रहा था. घने कुहासे के कारण सूर्यदेव भी देर से निकले. बुधवार को सुबह करीब 10 बजे के बाद ही धूप के दर्शन हो सके, तब जाकर लोगों को कुछ राहत मिली और सड़कों पर आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के समय कुहासे और ठंड का असर बना रह सकता है. प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील किया है कि कोहरे में सावधानी बरतें, फॉग लाइट का उपयोग करें और धीमी गति से वाहन चलाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
ठंड व कुहासा से बीमारियों में हुआ इजाफा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

