बगहा/मधुबनी. नगर सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार को दिन भर घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. सुबह से ही कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि दृश्यता बेहद कम हो गयी. हालात ऐसे रहे कि दोपहर के समय भी वातावरण में शाम जैसा नजारा देखने को मिला. सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से ठंड का असर और अधिक बढ़ गया. घने कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार बहुत धीमी रही. वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए. खासकर सुबह और शाम के समय दुपहिया वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कोहरे का असर रेल व सड़क यातायात पर भी देखने को मिला. कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची. वहीं बसों के परिचालन पर भी असर पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खेतों और खुले इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही, जिससे किसान भी चिंतित नजर आए. हालांकि दिन भर धूप नहीं निकलने के कारण ठंड में इजाफा हुआ. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए. बाजारों और चौक-चौराहों पर सुबह के समय सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ रही. स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी. वही प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील किया है कि कोहरे में सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार. लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है. ठंड से बचाव के लिए बाजार एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, ब्लॉक कैंपस, बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर सहित अन्य सामुदायिक स्थलों पर अलाव जलवाया जा रहा है. सीओ नंदलाल राम ने बताया कि ठंड के इस मौसम में विशेष रूप से गरीब, असहाय, बुजुर्गों और राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया है कि सभी चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए. प्रशासन की इस पहल से सुबह-शाम काम पर निकलने वाले लोगों, दुकानदारों और राहगीरों को काफी राहत मिल रही है. स्थानीय लोगों ने अलाव की व्यवस्था के लिए प्रशासन का आभार जताया है और मांग की है कि ठंड खत्म होने तक यह व्यवस्था निरंतर जारी रखी जाए, ताकि किसी को ठंड से परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

