12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीटीआर के जंगल में घुसा गंडक नदी के बाढ़ का पानी, ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे वन्यजीव

नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

हरनाटांड़. नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वही शुक्रवार की दोपहर बाद वाल्मीकिनगर गंडक बराज से लगभग तीन लाख चालीस हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बराज के सभी 36 फाटक उठा दिए गए. लगातार बढ़ रही गंडक नदी का जलस्तर में वृद्धि के बाद नदी का पानी निचले इलाकों में प्रवेश कर कर गया है. जंगल में बाढ़ का पानी घुसने के चलते स्थिति यह बन गयी कि वन कर्मियों को पेट्रोलिंग में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गंडक नदी का पानी वीटीआर के चुलभट्ठा, भेड़िहारी, मदनपुर आदि इलाके में भर गया है. हर साल आने वाली बाढ़ से वन और वन्यजीवों को भारी नुकसान हो रहा है. वीटीआर के मदनपुर जंगल का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में आने लगा है. जिसके चलते वन्यजीवों के आवास और चारे की समस्या भी पैदा हो गयी है. वन्यजीव सुरक्षित स्थानों पर पलायन के प्रयास कर रहे हैं. जंगल में पानी घुसने के कारण वन्यजीव ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. वही सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें भी डूब गयी है. नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के सोहगीबरवा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें