31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में 1.60 लाख की बढ़ोतरी के साथ हुई पांच सैरातों की बंदोबस्ती

तमाम प्रकार के अटकलों और आशंकाओं पर विराम लगाते हुए नप प्रशासन की कड़ी चौकसी में नप के सैरातों की बंदोबस्ती मंगलवार को भारी गहमा गहमी के बीच संपन्न हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नरकटियागंज . तमाम प्रकार के अटकलों और आशंकाओं पर विराम लगाते हुए नप प्रशासन की कड़ी चौकसी में नप के सैरातों की बंदोबस्ती मंगलवार को भारी गहमा गहमी के बीच संपन्न हो गयी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 सैरातों की जगह 5 सैरातों की बंदोबस्ती कर ली गयी. जबकि कोरम के अभाव में वध शुल्क और तीन शौचालयों का बंदोबस्ती नहीं हो सकी.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और विडियो ग्राफी के बीच वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5 प्रकार के परिसंपत्तियों का डाक 65 लाख 62 हजार 1 सौ रूपये में की गयी. इस बार भी बेतिया के विजय गुप्ता एंड टीम का दबदबा सैरात बंदोबस्ती में कायम रहा. इसी ग्रुप के ललन कुमार के नाम से चार सैरातों और कमलेश ठाकुर के नाम से महात्मा गांधी मार्ग अवस्थित नवनिर्मित शौचालय का बंदोबस्त किया गया. इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर परिषद के परिसंपत्तियों में से 5 सैरातों की बंदो बस्ती की गयी है. पिछले वर्ष जहां 64 लाख 2 हजार रूपये राजस्व की प्राप्ति 8 सैरातो की बंदोबस्ती में हुई थी. वही इस बार पाचं सैरातो की बंदोबस्ती में ही 1 लाख 60 हजार 100 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 65 लाख 62 हजार 100 रूपये में बंदोबस्ती की गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भारी वाहन टैक्स वसूली की डाक 25.30 लाख में हुई थी वही इस वर्ष 25 लाख 49 हजार रूपये में डाक किया गया है. जबकि जिप टैक्सी मिनी वाहनों आदि में पिछले वर्ष 14.05 लाख में बंदोबस्ती हुई थी, वहीं इस बार 14.37 लाख में बंदोबस्ती की गयी है. इसी तरह से व्यावसायिक ट्रैक्टर कर के माध्यम से 12.45 लाख रूपए की प्राप्ति हुई है. बाजार हाट की डाक 13 लाख 1 हजार में हुई है. ईओ श्री सिन्हा ने बताया कि इस बार नवनिर्मित शौचालय की बंदोबस्ती कमलेश ठाकुर ने सर्वाधिक 30.1000 लगा कर अपने नाम कराया है. जबकि शिवगंज डिलक्स शौचालय हरदिया चौक शौचालय और पोखरा चौक शौचालय का डाक नही हो सका है . वही बंदोबस्ती के दौरान सभापति रीना देवी, उप सभापति पूनम देवी, दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, बीपीआरओ विवेक कुमार प्रभारी बीइओ राजेश यादव स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मो. वसीम जयप्रकाश चौरसिया, नितेश कुमार आदि मौजूद रहे. ————— पहले वधशाला का निर्माण, तब होगा सैरात बंदोबस्ती: सभापति सैरात बंदोबस्ती के दौरान इस वर्ष भी वधशाला का बंदोबस्ती नहीं किया गया. सभापति रीना देवी ने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक और सशक्त स्थायी समिति की ओर से आधुनिक वधशाला के निर्माण को लेकर प्रस्ताव पारित है. जब तक वधशाला का निर्माण नही हो जाता तब तक बंदोबस्ती नहीं होगी. बता दें कि नगर परिषद में इस बार आधुनिक डीलक्स शौचालय शिवगंज, पोखरा चौक शौचालय और हरदिया चौक शौचालय की बंदोबस्ती को लेकर एक भी वीडर नहीं पहुंचे. ———————- वर्ष 2025-26 सैरातों की डाक एक नजर में भारी वाहन पार्किंग – 25.49 लाख ललन कुमार जीप टैक्सी मीनी वाहन – 14.37 लाख व्यवसायिक ट्रैक्टर – 12.05 लाख बाजार हाट — 13.01 लाख मोख्तार खाना के समीप नवनिर्मित शौचालय 30 हजार 100

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel